नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पटना सिटी में बोरिंग पंप स्थल से अतिक्रमण हटाने आए मजिस्ट्रेट को बदसलूकी का सामना करना पड़ा। अतिक्रमणकारी ने मजिस्ट्रेट की पिटाई कर दी। हंगामा होता देख टीम बैरंग लौट गयी। घटना वार्ड संख्या 60 के मोगलपुरा, खिरनी तल इलाके में घटी।
वार्ड पार्षद शोभा देवी ने बताया कि खिरनी तल के पास लगभग एक साल से उच्च प्रवाही बोरिंग पंप बनकर तैयार है। लेकिन अतिक्रमण के कारण इसे चालू नही किया जा सका है। बोरिंग पंप के पास ही पारसनाथ का बेटा अमित कुमार गैराज बनाकर कब्जा जमाया है। इससे बोरिंग पंप चालू करने में परेशानी हो रही है। इसकी लिखित शिकायत निगमायुक्त व डीएम को दी गई थी।
इसी को लेकर गुरुवार को जिला से आए एक्जीयूटिव मजिस्ट्रेट राकेश कुमार निगम पदाधिकारियों के साथ बोरिंग स्थल पर साथ पहुंचे। यहां अतिक्रमणकारी ने खाजेकलां पुलिस की मौजूदगी में ही उनकी पिटाई कर दी और जेसीबी को अपने कब्जे में कर लिया। वार्ड पार्षद ने निगमायुक्त व डीएम से घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही नवनिर्मित र्बोंरग पम्प परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराकर र्बोंरग पम्प को शीघ्र चालू कराने की मांग की, जिससे कि मोहल्ले को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल हक शिवानी ने कहा कि दंडाधिकारी के साथ हाथापाई की सूचना मिली है ।घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। वहीं एसडीओ मुकेश रंजन ने कहा कि खाजेकला थाना को मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।