बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकॉक जाने से रोक दिया गया है। शनिवार देर रात बैंकॉक जाने के लिए वह कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची थीं लेकिन उन्हें रोककर एयरपोर्ट पर ही बैठा लिया गया। एयरपोर्ट के सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद होने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा था। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया और ले जाकर एक कमरे में बैठा दिया। बताया गया कि केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका जा रहा है। कुछ देर तक बैठा कर रखने के बाद वापस घर भेज दिया गया। मेनका से साफ कह दिया गया कि उन्हें किसी भी सूरत में विदेश नहीं जाने दिया जा सकता। ईडी अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई थी जिसके बाद ईडी की टीम हवाई अड्डे पर जा पहुंची थी। पारगमन सेंटर पर उसे ढाई घंटे तक बैठा कर रखा गया था जहां पहुंचे ईडी अधिकारियों ने उसे नोटिस थमाया और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि रात 7:45 बजे के करीब मेनका गंभीर कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची थी। 9:10 पर उनकी फ्लाइट थी लेकिन जैसे ही वह इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए पारगमन केंद्र पहुंची उन्हें तुरंत सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अधिकारियों ने रोक लिया और एक कमरे में ले जाकर 2:30 घंटे तक बैठा कर रखा। वहां से तुरंत दिल्ली स्थित ई डी के केंद्रीय मुख्यालय में खबर दी गई। ईडी की ओर से बताया गया कि कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में मेनका गंभीर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी है। देश के सभी हवाई अड्डों पर इसे कुछ दिनों पहले ही भेजा गया था। थोड़ी ही देर में साल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स से ईडी अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची और मेनका गंभीर को एक और नोटिस दिया जिसमें अगले हफ्ते पूछताछ के लिए आने को कहा गया है।

तृणमूल का पलटवार
– इस पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद सांतनु सेन ने कहा है कि असल मकसद मेनका गंभीर को रोकना नहीं बल्कि अभिषेक बनर्जी को डराना है। भारतीय जनता पार्टी के लिए डर का सबसे बड़ा कारण अभिषेक बनर्जी हैं। राजनीतिक दुराग्रह में ऐसा किया जा रहा है। आजादी के बाद से आज तक ीडी और सीबीआई का ऐसा बेशर्मी से दुरुपयोग कभी नहीं देखा गया। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड अनूप माझी उर्फ लाला है जो अभिषेक बनर्जी का कथित तौर पर बेहद खास रहा है। दावा है कि लाला के खाते से कोयला तस्करी के अरबों रुपये का हेरफेर विदेशों में हुआ है जिसमें अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर के बैंकॉक स्थित खाते का इस्तेमाल हुआ है। दोनों मूल रूप से बैंकॉक में ही पली बढ़ी हैं और उनके मां-बाप भी वहीं रहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया