सुबोध,

किशनगंज ।शहर के माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत को जिला शतरंज संघ के संस्थापक-सह-मानद महासचिव रूईधासा निवासी भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव कमल कर्मकार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।
मौके पर संघ के महासचिव श्री दत्ता ने बताकि इस जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में जिला शतरंज संघ किशनगंज की स्थापना की गई। तब से यह संघ यहां के खिलाड़ियों को विभिन्न नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से तराशते हुए आगे बढ़ाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के इन नेक प्रयासों से अब तक यहां के सैकड़ों खिलाड़ीगण राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।लेकिन जिले में संघ के 27 वर्षो नेक सफर में कई बड़े अधिकारियों के योगदान में भी है जिसमें प्रमुख माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने वर्ष 2017 में इस संस्था से जुड़े तथा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया। अपने योगदान के समय से ही उन्होंने संघ के कार्यकलापों में गहरी अभिरुचि दिखाई तथा अपने प्रयासों से इस संघ को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया। एक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार होने के बावजूद अपनी चरम व्यस्तताओं के बीच कुछ बहुमूल्य समय निकालकर शतरंज खिलाड़ियों के हित को महत्व प्रदान करते हुए संघ के प्रति उनके इस नि:स्वार्थ समर्पण भाव के लिए जिला शतरंज संघ की ओर से मंगलवार के दिन उनके कार्यालय में पहुंचकर उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका आभार प्रकट किया।
उपरोक्त जानकारी तथा संघ के दी। उन्होंने बताया कि शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह एक कल्याणकारी संस्था है जिसे चलाने के लिए समाज के सक्षम लोगों से आर्थिक ,शारीरिक एवं नैतिक सहयोग अपेक्षित है। अतः समय-समय पर विभिन्न खेल-प्रेमी सक्षम लोग इस संस्था से जुड़कर इसे समृद्ध करते गए और संस्था गतिशील आज गतिशील रहा है।
श्री दत्ता ने कहा कि इनके अलावे प्रमुख वरीय अधिकारियों में प्रमुख विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कोषाध्यक्ष युगल किशोर तोषनीवाल, समाज सेवी सह पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, पूर्व नप उपाध्यक्षा आंची देवी जैन, डॉ. राजकरण दफ्तरी, ए कविता जुलियाना, धनंजय जायसवाल, टीटू बदवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, बिमल मित्तल, मनीष जालान, संजय किल्ला, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफिज, विनीत अग्रवाल, डॉ एम आलम, श्रवण कुमार सिंघल,डॉक्टर एमएम हैदर, दीप कुमार, आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान एवं अन्य ने भी संघ के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका आभार एवं संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *