विजय शंकर

पटना. : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण दिए गए बयान पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण जनजागरण से ही सम्भव है, सीधे सीधे कांग्रेस के नीतियों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कांग्रेस द्वारा लगातार अनेक योजनाओं के साथ-साथ परिवार नियोजन, हम दो और हमारे दो के नारे के साथ जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया है। नीतीश कुमार द्वारा दिया गया बयान कांग्रेस के नीतियों के समक्ष उनका आत्मसमर्पण है।
मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करना होगा कि उनके द्वारा दिया गया ये बयान उनका व्यक्तिगत बयान है या जदयू का बयान है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू सुप्रीमो आरसीपी सिंह निर्णय लेते हैं कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं। फिर जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बयान बिहार के मुख्यमंत्री से अलग रहता है तो फिर नीतीश कुमार के बयान का औचित्य कितना महत्वपूर्ण रह जाता है। नीतीश कुमार को आगे आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिया गया बयान जदयू सुप्रीमो और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद पूर्व अनुमति से दिया गया बयान है या उनकी यह व्यक्तिगत राय है। जनसंख्या नियंत्रण पर कांग्रेस की नीतियों को लागू करवाने के लिए क्या नीतीश कुमार अपने गठबंधन के सहयोगी भाजपा पर दबाव देने की स्थिति में भी हैं?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *