बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद सप्ताह के पहले दिन सोमवार को हावड़ा, सियालदह और अन्य रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को लेकर लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन सोमवार को प्रत्येक स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ लोकल ट्रेन में चढ़ती नजर आई है। ट्रेन के अंदर प्रत्येक सीट पर कम से कम चार आदमी और खाली जगह में लोग ठेलम ठेल भरे हुए हैं। रविवार से ट्रेन सेवा शुरू हुई थी और पहले दिन भी भारी भीड़ थी। सोमवार को दूसरे दिन जब लोग दफ्तर के लिए निकले हैं तो इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क ही नहीं पहना था। यात्रियों ने मांग की है कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा समय पर ट्रेन चलें और कम से कम 12 डिब्बे वाली ट्रेनों का बड़ी संख्या में परिचालन शुरू किया जाना चाहिए। इससे भीड़ नियंत्रण में थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है।