बिहार में भी एक टेक्सटाईल पार्क स्थापित कराने का चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने किया आग्रह

विजय शंकर
पटना । बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण और एवं केन्द्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति इरानी , माननीया भारत सरकार से श्रीमती वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के बजट भाषण में घोषित 7 टेक्सटाईल पार्क में से एक बिहार में भी स्थापित कराने का आग्रह किया गया है ।

चैम्बर अध्यक्ष श्री पी0 के0 अग्रवाल ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि माननीया केन्द्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के लिए संसद में प्रस्तुत आम बजट में अगले 3 वर्षों की अवधि में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराने की घोषणा की है । इसके लिए बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है ।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि बिहार औद्योगिक रूप से एक पिछड़ा राज्य है और भारत में जनसंख्या के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा राज्य है । कोरोना काल में बिहार के बाहर अन्य प्रान्तों में कार्य कर रहे काफी संख्या में कुशल श्रमिक अपने प्रदेश में आए हैं जिनमें से बहुत से श्रमिकों को टेक्सटाईल में कार्य करने का अनुभव है लेकिन वे बेरोजगार बैठे हैं । उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत सरकार की ओर से बिहार में एक टेक्सटाईल पार्क स्थापित करा दिया जाता है तो इससे काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी सहायक होगा ।

श्री अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती निर्मला सीतारामन, माननीया केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं श्रीमती स्मृति इरानी, माननीया केन्द्रीय टेक्सटाइल मंत्री भारत सरकार के साथ-साथ बिहार के माननीय सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) से भी यह अनुरोध किया गया है कि राज्यहित में अपने-अपने स्तर से भी बिहार में एक टेक्सटाईल पार्क स्थापित कराने का अनुरोध भारत सरकार से किया जाए, इसके लिए बिहारवासी भारत सरकार के प्रति सदैव कृतज्ञ होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *