बिहार के 1,226 लोगों के 42.09 करोड़ के दावे का भुगतान अभी लम्बित

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह स्वास्थ्य त्रासदी के बावजूद बिहार के लोग स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने में अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे हैं। बिहार के स्वास्थ्य बीमा धारकों ने जितनी राशि का क्लेम किया उनमें से करीब 45 प्रतिशत का अभी सेटलमेंट बाकी है।

श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में जहां कोरोना से पीड़ित 15 लाख 32 हजार लोगों ने स्वास्थ्य बीमा के तहत 23 हजार 715 करोड़ का दावा किया वहीं बिहार के मात्र 6,458 लोगों ने 94 करोड़ 62 लाख का दावा किया जबकि इस दौरान महाराष्ट्र के 5 लाख 51 हजार लोगों ने 7,066 करोड़, कर्नाटक के 1 लाख 28 हजार लोगांे ने 1,961 करोड़ तथा तमिलनाडु के 1 लाख 23 हजार स्वास्थ्य बीमा धारकों ने 2,342 करोड़ का क्लेम किया।

पूरे देश में 12.59 लाख लोगों को 12,133 करोड़ का क्लेम सेटलमेंट हुआ जबकि बिहार के 5,232 लोगों के 52 करोड़ 53 लाख के दावे का ही निपटारा हुआ और 1,226 लोगों के 42.09 करोड़ के दावे का निष्पादन अभी लम्बित है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीमा कम्पनियों द्वारा विशेष कर कोरोना के मद्देनजर लाई गई ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’ जैसी बीमा योजनाएं जिनका लाभ 30 सितम्बर, 2021 तक लिया जा सकता है तथा जिसके तहत 5 लाख तक के कवरेज का प्रावधान है में अधिक से अधिक लोग शामिल हो ताकि कोरोना संक्रमित होने पर इलाज में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *