विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज बिहार युवा जद (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज की अगुवाई में जद (यू0) के प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भवन निर्माण, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने किया।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि किसी का जीवन बचाने से ज्यादा बड़ा कार्य दूसरा नहीं हो सकता। बिहार युवा जद(यू0) के द्वारा किया गया यह कार्य बेहद सराहनीय है। श्री अशोक चैधरी ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सिर्फ आधारभूत संरचनाओं का नहीं अपितु सारे समाज का विकास हुआ है जिसका नतीजा है कि हमारे युवा ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि इस नेक कार्य में आप भी सहभागी बनें, आपके रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है।
श्री भारद्वाज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का जीवन जिस प्रकार से आमजन के लिए समर्पित रहा है, उसी से प्रेरणा लेकर उनके जन्मदिन पर हमने यह सकारात्मक पहल के माध्यम से लोक-कल्याण हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि हम समाजवाद में विश्वास रखते हैं तथा हमारे यहाँ जन्मदिन पर केक आदि काट कर उत्सव मानाने की प्रथा नहीं है। जिस कारण शिविर के माध्यम से सभी युवा साथियों को ये सन्देश देना चाहते है कि बिहार के विकास पुरुष आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के अनुकरणीय जीवन से सीख लेकर अपने एवं अपने प्रियजनों के जन्मदिवस पर इसी प्रकार के लोक-कल्याणकारी एवं सकारात्मक पहल की प्रेरणा लें।
श्री भारद्वाज ने आगे कहा कि इस शिविर की संकल्पना 27 फरवरी के दिन ही कर ली गई थी, जब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा माँ वैष्णो देवी सेवा समिति निर्मित ‘माँ ब्लड सेन्टर’ का उद्घाटन किया गया था, जिसमें बिहार सरकार के माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग, श्री अशोक चैधरी जी के साथ बिहार युवा जद (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज एवं अन्य युवा साथियों ने भी रक्तदान किया था। युवा जद (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने आज के रक्तदान शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के 71 वर्ष पूर्ण होने पर आज युवा जद (यू0) 71 यूनिट रक्तदान करेगी।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव श्री रंजीत कुमार झा, सहित पार्टी के अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। शिविर में प्रदेश के महासचिव-सह-मुख्यालय प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार, प्रदेश सचिव-सह-मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार व श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम पुष्पेश, मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी, परिमल राज, मनीष पटेल, छोटू पटेल, अवनीश कुमार, मंटू शर्मा, अजीत सिंह, चंद्र भास्कर पासवान, विशाल कुमार, उत्कर्ष कश्यप, राहुल झा, विकास मिश्रा, दिव्या कुमारी, विनीताअंशु भारद्वाज, ऋषभ कुमार, राहुल सिन्हा, रणविजय कुमार, शुभम कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विवेक सिंह, आलोक कुमार, आसिफ खान, नूरुल राजा सहित कुल इक्हत्त्तर (71) लोगों ने रक्तदान किया।