गया ब्यूरो
गया : शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित माहुरी मंडल भवन सभागार में मंगलवार को महिला पतंजलि प्रमंडलीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप बिहार झारखंड महिला राज्य प्रभारी बहन सुधा जी उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में बहन सुधा जी ने योग का विस्तार पर चर्चा किया। इस कार्यशाला में गया ,अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिले के महिला पतंजलि की सदस्यों ने भाग लिया ।इस मौके पर बिहार झारखंड वरीय महिला राज्य प्रभारी सुधा ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी संगठन का विस्तार करना है ।संगठन के माध्यम से भारत वर्ष को आरोग्य भारत बनाने का संकल्प को पूर्ण करना मुख्य उद्देश्य है। उपस्थित महिलाओं को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पतंजलि परिवार की ओर से महिला पतंजलि योग समिति का स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को योग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बीते क्रोना काल में योगा की अहम भूमिका रही है ।इस मौके पर भारी संख्या में महिला उपस्थित हुई।