स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर लिया जायजा

कुन्दन कुमार

अरवल:- अरवल जिला अंतर्गत कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पैनाठी गांव के महादलित टोले में मंगलवार को दो बच्चे की मौत डायरिया से हो गई वही दो लोगों की इलाज चल रहा है एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार के महामारी से बचाया जा सके परंतु मंगलवार को उक्त गांव के महादलित टोला में हुए अचानक दो बच्चे की मौत ने मानो स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी जानकारी के अनुसार पैनाठी गांव निवासी जुगेश मांझी के दो वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी व जयराम मांझी के दो वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत डायरिया के वजह से हो गई जबकि गांव के ही छोटू मांझी तथा नीतीश मांझी बीमार बताए जा रहे हैं जिन्हें कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद कुर्था में इलाज किया जा रहा है मृत बच्चों के परिजनों की मानें तो बच्चे सुबह में आपस में खेल कूद रहे थे तभी अचानक दोनों बच्चियों को उल्टी होने लगी इसके बाद लगातार लैट्रिन भी होने लगी जिस पर ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में निजी चिकित्सकों के यहां ले जाया गया जहां स्थिति सुधार नही होते देख युगेश मांझी की दो वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी को कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था जबकि रास्ते में ही उक्त बच्ची ने दम तोड़ दी वहीं जयराम मांझी की पुत्री चांदनी कुमारी को आनन-फानन में जहानाबाद इलाज के लिए ले जाया जा रहा था उक्त बच्ची ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दी वहीं गाँव में ही छोटू मांझी एवं नीतीश मांझी का इलाज चल रहा था घटना की सूचना पाते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह एएनएम संजुक्ता कुमारी, प्रेमलता कुमारी दल बल के साथ पैनाठी गांव पहुंचे जहां महादलित टोले की जायजा ली । वहीं कई बच्चों को जांच भी की गई इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गांव में डायरिया का प्रकोप देखा गया जहां बच्चे खेलते कूदते हुए अचानक बच्चों की मौत हो गई है वहीं एक व्यक्ति बीमार भी है जिनका इलाज गांव में चल रहा था हम लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया जहां उनका इलाज चल रहा है स्थिति अगर बेहतर नहीं रहा तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी जाएगी वही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जाकर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य विभाग की नजर उक्त गांव पर है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *