Yogesh suryawanshi

सिवनी/सुखतरा,। जिले में लगभग 165 समितियां है। जिन्हें 2,3 माह से किसानों एवं समितियों को भुगतान नहीं किया गया जिससे लोगो मे आक्रोश है। बुधवार को दुग्ध शीत केंद्र को समितियों,किसानों ने ज्ञापन सोप कर भुगतान कराए जाने की बात की।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष-देवेन्द्र राहंगडाले ने बताया कि सांची दुग्ध संघ जबलपुर के अंतर्गत आने वाली बंडोल दुग्ध सीट केंद्र में 184 समितियां को भुगतान नहीं हुआ है। ऐसी हालत में समिति के लोगों और उसमें जुड़े किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी 11 अगस्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। दुग्ध सीट केंद्र बंडोल के प्रबंधक पायल देहाटे को ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान समिति किसान एवं सचिव मौजूद रहे।

इनका कहना है कि- 1 करोड़ 50 लख रुपए का भुगतान शेष है। जिसमें 10 दोनों का आज शाम (शुक्रवार) तक भुगतान हो जाएगा। जिले में चार दुग्ध सेट केंद्र है।सुखतरा, बंडोल,लखनादौन, केवलारी, मार्केट में अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट आ जाने से परेशानी के कारण भुगतान में समस्या बन रही है। जैसे-जैसे पेमेंट आता जाएगा किसानों एवं समितियां को भुगतान किया जाएगा- प्रबंधक पायल देहाटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *