बंगाल ब्यूरो
कोलकाता : एक तरफ जहां एक मई से पूरे देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीका लगने की शुरुआत होगी तो वहीं दूसरी तरफ अन्य कुछ राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली नहीं है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दे दी गई है। इसमें बताया गया है कि कल यानी एक मई से फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं होगा। यह तब तक स्थगित रहेगा जब तक टीके की नई डोज नहीं आ जाती। हालांकि नई खेप कब तक आएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि जब नई खेप बंगाल पहुंचेगी तब विज्ञप्ति जारी कर बता दिया जाएगा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कब से टीका लगने की शुरुआत होगी। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि वैक्सीन की नई खेप आने के बाद निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण होगा। फिलहाल जो 10 लाख वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई है उसका इस्तेमाल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा। उसमें भी सेकंड डोज देने की प्राथमिकता दी जाएगी।