पणजी : राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के जीत का सिलसिला बरकरार है। पहले ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनाव, फिर असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के बाद अब भाजपा ने गोवा जिला पंचायत चुनाव में सफलता हासिल की है । गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला पंचायत चुनावों में 49 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में सिर्फ चार सीटें आईं । सोमवार को घोषित नतीजों में निर्दलीयों के खाते में सात सीटें गई जबकि महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी तीन सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट जीतने में कामयाबी मिली।
राज्य में 48 जिला पंचायत क्षेत्रों में 50 सीटें हैं लेकिन एक सीट पर उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण चुनाव नहीं हुआ था। इन सीटों के लिये 12 दिसंबर को मतदान हुआ था।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस जीत पर कहा कि गोवा के जिला पंचायत चुनावों के परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राज्य सरकार की नीतियों पर किसानों, श्रमिकों, महिलाओं व युवाओं के भरोसे को दर्शाते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे और प्रदेश इकाई को गोवा जिला पंचायत चुनावों में शानदार जीत के लिए ढेर सारी बधाई। ये परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राज्य सरकार की नीतियों पर किसानों, श्रमिकों, महिलाओं व युवाओं के भरोसे को दर्शाते हैं।