बिहार ब्यूरो
पटना। पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है जो शाम 5 बजे तक डाले जायेंगे । मगर उग्रवाद वाले इलाके में वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी । 36 जिले के 53 प्रखंडों में 23586 पदों पर चुनाव के लिए 11318 बूथ बनाये गए हैं जहाँ जहाँ 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता 88137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अब तक 3220 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। एक मुखिया,पंचायत सदस्य के 115 तथा ग्राम कचहरी के 3104 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 147 पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया है । इसमें सात ग्राम पंचायत सदस्य तथा 140 ग्राम कचहरी पंच के पद हैं। चौथे चरण में 32 लाख 96 हजार 329 पुरूष तथा 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता हैं जबकि चुनावी मैदान में 41110 पुरूष तथा 46727 महिला प्रत्याशी हैं।
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है और सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है । निष्पक्ष व भयरहित वातावरण में मतदान सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । संवेदनशील मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए आयोग स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो पुरे दिन कार्य करेगा जिसका नंबर 1800 345 7243 है।
इस बीच अब तक के चरणों में मतदान के दौरान बायोमेट्रिक मशीन के डिस्चार्ज होने की घटना को राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है तथा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदान वाले दिन संबंधित प्रखंडों में बिजली की निर्वाध आपूर्ति के साथ-साथ वहां चार्जिंग प्वाईट निश्चित रूप से लगवायें ।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में बुधवार को वोट डाले जायेंगे । इस चरण में पटना के दुल्हिन बाजार, बिहटा, बक्सर के इटाढ़ी, रोहतास के सासाराम एवं तिलौथु, नालंदा के इस्लामपुर एवं राजगीर, कैमूर के चांद, गया के कोच एवं गुरुआ, नवादा के अकबरपुर, औरंगाबाद के रफीगंज, जहानाबाद के हुलासगंज, अरवल के कलेर, सारण के मशरक व पानापुर, सीवान के तरैया, गुठनी, गोपालगंज के कटैया एवं पंचदेवरी, वैशाली के लालगंज एवं चेहराकला, मुजफ्फरपुर के मुशहरी एवं बोचहां, पूर्वी चंपारण जिला के के केसरिया एवं ढाका, पश्चिम चंपारण के बगहा एक, सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी एवं तारडीह, मधुबनी के राजनगर एवं खजौली,के सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी एवं तारडीह, मधुबनी के राजनगर एवं खजौली, समस्तीपुर के विभूतिपुर, सुपौल के राघोपुर, सहरसा के सत्तरकटैया, मधेपुरा के सिंहेश्वर एवं शंकरपुर, किशनगंज के किशनगंज, पूर्णिया के धमदाहा, कटिहार के मनसाही, फलका एवं समेली, अररिया के नरपतगंज, लखीसराय के रामगढ़ चौक, बेगूसराय के नावकोढी एवं खोदाबंदपुर, खगडिय़ा के गोगरी जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या १३ एवं १४, मुंगेर के असरगंज, मुंगेर के असरगंज, जमुई के सोनो, भागलपुर के शाहकुंड, तथा बांका के बौंसी प्रखंड में वोट डाले जाये।