सभी मुखिया व सभी पंचायत समिति सदस्य अपने अपने योजनाओं के क्रियान्वयन का कर रहे थे वकालत

अरवल ब्यूरो 

कुर्था अरवल, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई वहीं बैठक का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजनी कुमार ने की । इस दौरान राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़े जनप्रतिनिधि उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम योजनाओं जैसे मनरेगा योजना, बारहबी वित्त योजना, तेरहवीं वित्त योजना, चौदहबी वित्त योजना समेत तमाम योजनाओं को पूरे तन्मयता के साथ करते हुए धरातल पर पहुंचाने का कार्य करें हालांकि इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे नवनिर्वाचित मुखिया ने भी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की जमकर वकालत की उन्होंने कहा कि मेरे कार्य क्षेत्र में किसी भी तरह की अतिक्रमण सहन नहीं करेंगे अपने अपने कार्य क्षेत्र में सभी पंचायत प्रतिनिधि कार्य करें किसी अन्य जनप्रतिनिधि के क्षेत्रों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी हालांकि इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया व नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच जमकर हंगामा होती रही तथा सबो ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे और सब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए विभिन्न कार्यों की भी हवाला दी कहा कि आपने अपने पंचायत क्षेत्र में बेहतर काम नहीं किया है तो किसी ने कहा कि फलाने योजना में फ़लाने जनप्रतिनिधि ने मनमाने तरीके से काम कर लाखों का राजस्व घोटाला किया है मानव बैठक के दौरान दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान जिस जिस विभाग के पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं वैसे वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ अरवल जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से जानकारी देकर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा इस मौके पर उप प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी राजेश कुमार,सीडीपीओ चंदना माधव के अलावे अहमदपुर हरना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा,बारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र कुमार,
मुखिया रीभा कुमारी, धमौल पंचायत के मुखिया कामता यादव,सचई पंचायत के मुखिया किशोरी साव,मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया व विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *