विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि 19 साल पहले दुनिया के सबसे बडे हमारे लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर जब आतंकी हमला हुआ था, तब पांच आतंकी सहित 14 लोग मारे गए थे। इस हमले के दोषी अफजल गुरु पर 12 साल तक मुकदमा चलने के बाद जब उसे फरवरी 2013 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार यूपीए सरकार के समय फांसी दी गई, तब वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग एक आतंकी का धर्म देख कर उसे शहीद बताने लगे थे।
राहुल गांधी बतायें कि वे अफजल गुरु के पक्ष में “भारत तेरे टुकडे होंगे” के नारे लगाने वालों के समर्थन में जेएनयू क्यों गए थे? कांग्रेस, वामदल और राजद ने टुकडे-टुकडे गैंग के लोगों का बचाव क्यों किया? संसद पर हमला करने वाले आतंकी को शहीद बताने वाले देश से माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के बाद हरियाणा के किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव स्वीकार कर चिल्ला बार्डर खोल दिया। इधर किसान नेता राजेश टिकैत ने आंदोलन का समर्थन करने पहुँचे जामिया मिलिया के छात्रों को पढाई में मन लगाने की सलाह देकर लौटा दिया। केंद्र सरकार और भाजपा के शीर्ष स्तर से किसानों का भरोसा जीतने के प्रयास जल्द सफल होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *