कपकपाती ठंड से राज्य के लोगों का जीना हुआ मुहाल

बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार में कपकपाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हलकान हैं । मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते देश में यह हाल बना है । बुजुर्गों और छोटे बच्चों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है । वहीं दिल की बीमारी से पीड़ित को भी विशेष ध्यान रखने की सलाह डाक्टरों ने दी है । पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच आदि अस्पतालों में स्ट्रोक के ज्यादा मरीज यहां पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादा संख्या बुजुर्गों की ही रह रही है । प्रशासन की ओर से अलाव जलने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई है जिससे लोगों को चंदा करके अलाव जलाने को विवश होना पड  रहा है ।   

मौसम विभाग ने कोल्ड डे कंडीशन का ऐलान किया है. पटना समेत राज्य के लगभग 12 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन बना हुआ है । मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर रखा है जबकि 26 जिले ऐसे हैं जहां पारा 10 डिग्री से नीचे है । जिन 12 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. राज्य में औरंबागाद सबसे ठंडा रहा । औरंगाबाद में न्यूनतम 4.2 डिग्री की गिरावट आई है. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री पर आ गया है । गया में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 7.3 डिग्री पर आ गया है. यहां पिछले 24 घंटों में 4.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई । दोनों जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात हैं ।

राज्य के 26 शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे चला गया है. पिछले 24 घंटे में पटना में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया । शेखपुरा में 4.1 डिग्री की गिरावट के साथ 7.2 डिग्री, बेगूसराय में 1.9 डिग्री गिरावट के साथ 8.5 डिग्री, पूसा में 1.6 डिग्री गिरकर 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *