बिहार ब्यूरो
पटना सिटी । बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक रोड में दो बाइक पर सवार चार झपट्टा मार लुटेरों ने बैंक में रुपया जमा नहीं होने पर वापस लौट रहे कारोबारी के कर्मचारी से तीन लाख अस्सी हजार रुपये झपट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मलीचक निवासी कारोबारी रितेश राज के कर्मचारी राजबल्लभ झोला में तीन लाख अस्सी हजार रुपये बैंक में जमा करने गया था। उसके साथ कारोबारी का भाई विनीत कुमार भी था। बैंक में लिंक फेल होने के कारण रुपये जमा नहीं हो सका। इसके बाद कर्मचारी पैसा लेकर वापस लौट रहा था। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर कुछ सुराग मिले हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।