नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी : सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव की पूर्व संध्या पर 26 अक्टूबर 2022 को गिरिराज उत्सव हॉल , बेलवरगंज में अपराहन 02:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है ।
समारोह का उद्घाटन पूर्व केन्द्रिय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे। जबकि पूर्व मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधायक नंद किशोर यादव , पद्म श्री गोपाल प्रसाद सिन्हा, कविवर सत्यनारायण विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें ।
संस्था के प्रधान सचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 कलमजीवियों को नामित सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा। हास्य अभिनेता स्व० राजू श्रीवास्तव की स्मृति में पहला सम्मान भोजपुरी हास्य अभिनेता राहुल श्रीवास्तव को दिया जाएगा। समारोह में अनेक कवि, कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार व प्रबुद्धजन भाग लेगें। चर्चित कवयित्रि डॉ० आरती कुमारी के गजल संग्रह ‘बचाकर साथ रखना है’ तथा प्रकाशित स्मारिका ‘कलमजीवी’ का लोर्कापण भी किया जाएगा।