गांधी सेतु की जमीन गाय घाट के पास लोहा गोदाम के नाम से जानने वाला लगभग 6 से 7 एकड़ जमीन 30 वर्षों से खाली

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : केंद्रीय विद्यालय पटना सिटी में खोलने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एक बैठक करण सम्राट कम्युनिटी हॉल में हुयी । बैठक की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने की । अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पटना पश्चिम के क्षेत्रों में पांच केंद्रीय विद्यालय खोला गया है लेकिन पटना सिटी अनुमंडल या पटना पूर्वी में अभी तक एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खोला गया जिसके कारण इस क्षेत्र के बच्चे को सीबीएससी पैटर्न की पढ़ाई पढ़ने के लिए लगभग 15 से 20 किलोमीटर जाकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ना पड़ता है । श्री मेहता ने बताया कि सन 2009 में तत्कालिक मानव संसाधन मंत्री मो• अली अशरफ फातमी ने पटना सिटी अनुमंडल के संपतचक प्रखंड अजीम चक विद्यालय प्रांगण में केंद्रीय विद्यालय खोलने का शिलान्यास किए थे लेकिन दुर्भाग्य बस आज तक विद्यालय खोलने के लिए केंद्र सरकार ने न राशि दी और राज्य सरकार न भूमि दिया, जिसके करण से अभी तक केंद्रीय विद्यालय नहीं खुल पाया।

प्राइवेट स्कूलों का फीस बहुत अधिक रहने के कारण सामान्य  परिवार के आने वाले बच्चों को सीबीएससी पैटर्न की पढ़ाई पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है , परिणाम स्वरूप में मेघावी बच्चे भी सीबीएससी पैटर्न की प्रतियोगिता परीक्षा में पिछड़ जाते हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों से निवेदन किया जाएगा कि गांधी सेतु का जमीन गाय घाट के पास लोहा गोदाम के नाम से जानने वाला लगभग 6 से 7 एकड़ जमीन 30 वर्षों से खाली पड़ा है राज्य सरकार पहल कर उस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजें।
बैठक की संचालन डा•एकवाल अहमद ने किया । बैठक में शिक्षाविदों बुद्धिजीवियों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें सलमान अख्तर, विनोद यादव, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी , पार्षद मनोज मेहता, वसुउदीनअहमद, मो•जावेद, डॉ धीरज मेहता,अखिलेश प्रसाद, रामानुज गौतम, रविंद्र कुमार सिन्हा ,फिरोज हसन ,डा•अनवर आलम, अरुण स्वर्णकार ,शकुंतला प्रजापति ,रजनीश राय ,श्रवण मेहता विनोद पासवान ,संजय चंद्रा ,रामबाबू पाल, रंजीत गुप्ता ,राजीव रंजन मेहता, छोटू राम, श्याम कुमार, ओम प्रकाश ,चंद्रशेखर यादव, अशोक कुमार साह, शंकर मेहता नरेश मेहता राजेंद्र कुमार अमोद कुमार इत्यादि प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *