पटना ब्यूरो
पटना : आज 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रयाग नगर ,नहर रोड मठ लक्ष्मणपुर कोइरी टोला में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजद नेता राजेश रजक और संचालन राजद नेता श्री उमेश पंडित ने किया ।
कार्यक्रम को वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला।कार्यक्रम के समवोधन करते हुए राजेश रजक जी ने कहा कि आज भारत का संविधान खतरे में पड़ता जा रहा है ऐसे समय में अंबेडकर को मानने वालो को संगठित होकर सघर्ष करना होगा नही तो मनुवादी लोग ,आप अधिकारी से वंचित कर देगा ।कार्यक्रम को संबोधन करने बालों में जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सहःपूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बाबा साहेब की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है, क्योंकि मनुवादी शक्तियों ने संविधान पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया ऐसी परिस्थिति में हम शिक्षित होकर संगठित रह कर और उन ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा जो हमें संविधान में दिए अधिकारो से वंचित करना चाहते हैं ।कार्यक्रम को समवोधन करने वालो में श्री रविंद्र प्रसाद सिन्हा ,श्रीमती शकुंतला प्रजापति ,पंकज रजक, मुन्ना खान, श्रीमती रूबी शर्मा, अशोक पाल ,छोटू राम ,मोहम्मद सरफराज ,सूरज कुमार मेहता पप्पू खान ,सुयश कुमार ज्योति ,नैयर कमाल ,सोना देवी ,चंद्रशेखर राय, किरण देवी ,सुजीत कुमार ,उमाशंकर प्रसाद,सुनील कुमार सहनी।रंजीत मेहता गुड़िया देवी ,बिरजू सिंह लोगो इत्यादी।