Vijay shankar
पटना। 09 सितम्बर, 2023 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकार का न्याय शुल्क देय नहीं है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त सूचनानुसार इसका आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में पटना जिला के व्यवहार न्यायालय पटना सदर तथा उसके अनुमंडलों यथा पटना सिटी, दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी तथा पालीगंज के प्रांगण में उक्त तिथि को 10ः30 बजे पूर्वाहन में होगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, बैंक ऋण, विद्युत वाद, वाहन दुर्घटना बीमा, माप-तौल, श्रम वाद, नीलाम पत्र वाद, पारिवारिक मामले इत्यादि विचार विनिमय, समायोजन एवं सुलह के आधार पर निष्पादित किए जायेंगे।
सभी वादकारीगण उक्त तिथि व समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराने का सुअवसर प्राप्त करें।
जिला पदाधिकारी- सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सके।