प टना । जिलाधिकारी, पटना द्वारा खुसरूपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोसिमपुर में अनुसूचित जाति की महिला के साथ हुई मारपीट की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दो लाख रुपया की राशि अनुमान्य सहायता के तौर पर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। तत्काल सहायता के तौर पर ₹1,00,000 (एक लाख) का मुआवजा भुगतान अकाउंट के माध्यम से पीड़िता को प्रदान भी कर दिया गया है। यह वरीय पुलिस अधीक्षक से मुआवजा हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर स्वीकृत किया गया है। चार्जशीट के बाद 50,000 रुपया तथा कन्विक्शन के बाद 50,000 रुपया प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस द्वारा इस मामले में समुचित कार्रवाई की जा रही है। गठित एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।