पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रसंग में आज बख्तियारपुर, फतुहा तथा पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। उन्होंने प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर्स का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संपूर्ण जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों यथा जीविका, ICDS, कल्याण, पटना नगर निगम, शिक्षा सहित सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है

पटना की स्वीप आइकॉन- बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डाॅ. नीतू कुमारी नवगीत तथा मिथिला पेन्टिंग आर्टिस्ट ममता भारती- द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिला प्रशासन, पटना के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अभियान के तहत डाॅ. नीतू कुमारी नवगीत ने आज गांधी मैदान, पटना के समीप मतदान जागरूकता पर आधारित अपनी सुरमई गीतों के माध्यम से सभा में उपस्थित लोगों के बीच तथा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, पटना के फेसबुक पेज से लाइव जुड़े दर्शकों एवं उनके माध्यम से सभी निर्वाचकों को मतदान हेतु जागरूक किया।

मौके पर उपस्थित डीपीआरओ, पटना श्री लोकेश कुमार झा ने बिहार को जनतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के मार्ग-दर्शन में सघन रूप से मतदान जागरूकता का कार्य पूरे जिले में किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से पटना के सभी निर्वाचकों से इस चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ICDS ने लोगों को चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा चुनाव के दिन भारी संख्या में मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर सबको मतदाता- शपथ भी दिलाई गई।

मौके पर उपस्थित स्वीप पीडब्ल्यूडी आइकॉन मिथिला पेन्टिंग आर्टिस्ट ममता भारती ने मतदान को लोगों का अति महत्वपूर्ण अधिकार बताते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है।

डॉ. नीतू ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान जरूर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *