नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पटना में दो जगहों पर हुये गोलीबारी में हत्याकांड के गवाह व्यवसायी पर चलाई गई गोलियां साथ ही दो राहगीरों को गोली लगने से बिहार में अपराधियों का राज दिखने को मिल रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने इन घटनाओं की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि यही बहुत दुखद घटना है । दरअसल, दीघा घाट पर दिनदहाड़े परमेश्वर के पिता बच्चन राय की हत्या कुछ वर्षो पूर्व अपराधी नाकट गोप ने कर दी थी, परमेश्वर उसी में चश्मदीद गवाह था | नाकट गोप ने परमेश्वर को मारने की नीयत से गोलीबारी शुरू कर दी,इस दौरान दो अन्य लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।
उस तरह दिनदहाड़े दीघा अंतर्गत कुर्जी पुल के पास 75 साल के बुजुर्ग को तलवार से अपराधियों द्वारा हमला किया गया । श्री प्रसाद नीतीश सरकार से जानना चाहते है क्या यही सुशासन की सरकार है ।