ज़िलाधिकारी पटना द्वारा जे.पी. गंगापथ से गायघाट और कंगन घाट को जोड़ने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया।

वर्ष 15 अगस्त से गायघाट तक तथा दिसंबर से कंगन घाट तक परिचालन प्रारंभ होने की संभावना है।

ज़िलाधिकारी पटना द्वारा जे.पी. गंगापथ से गायघाट और कंगन घाट को जोड़ने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया। युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।इस वर्ष 15 अगस्त से गायघाट तक तथा दिसंबर से कंगन घाट तक परिचालन प्रारंभ होने की संभावना है।

 

Vijay shankar

पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने शनिवार को पटना सिटी में विभिन्न योजनाओं की जाँच की। स्थल भ्रमण कर उन्होंने जनहित की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लगभग तीन घंटा निरीक्षण किया। ज़िलाधिकारी पटना द्वारा जे.पी. गंगापथ से गायघाट और कंगन घाट को जोड़ने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया। युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।इस वर्ष 15 अगस्त से गायघाट तक तथा दिसंबर से कंगन घाट तक परिचालन प्रारंभ होने की संभावना है।

 

जिलाधिकारी सबसे पहले बड़ी पटनदेवी मंदिर गए एवं वहाँ निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। मु

पटनदेवी मंदिर में नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएम  ख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निदेश पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहाँ मुख्य भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि मुख्य भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता को इसे 30 सितम्बर, 2023 तक पूरा करने का निदेश दिया गया। मंदिर के महंत श्री विजय शंकर गिरि द्वारा बताया गया कि इस दुर्गापूजा से पूर्व नवनिर्मित मुख्य भवन में देवीजी की स्थापना की जाएगी। इस बार श्रद्धालुओं को यहाँ दुर्गापूजा के लिए अत्यंत उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध होगी।

 

 

 

 

 

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कंगनघाट के सम्पर्क पथ के लिए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के आलोक में गुरुद्वारा पटना साहिब से कंगनघाट तक सम्पर्क पथ का निर्माण किया जा रहा है। गुरूद्वारा को चौक थाना से होते हुए जेपी गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। बीच में 83 डिसमिल निजी जमीन आ रही थी जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को इसके लिए दस दिन के अंदर अधिसूचना निर्गत करने का निदेश दिया गया। साथ ही बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गायघाट में जेपी गंगा पथ के विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। यहाँ पर दो-तीन स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी को शीघ्र हटाने का निदेश दिया गया। इस साल 15 अगस्त तक जेपी गंगा पथ का गायघाट तक विस्तारीकरण पूर्ण होकर आम जनता के लिए चालू होने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *