न्यूज ब्यूरो
पटना। वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य ,प्रोफेसर ज्योति शेखर का आज सुबह जजेस कोर्ट्स रोड स्थित आवास मै निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे ।
उनके पुत्र, अमृतांशु शेखर ने बताया कि आज 8 बजे प्रात चाय पीने के बाद उन्हें दिल का दौरा आया और बेड पर गिर पड़े,तुरंत उन्हे बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल/उदयन में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कल दस बजे अंतिम संस्कार गुलबी घाट में किया जाएगा। अमृतांशु ने बताया
ज्योति शेखर पटना विविश्वविद्यालय मै वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष और बिजनेस मैनेजमेंट के डायरेक्टर भी रहे ।