छठ पूजा पर घाटो पर समुचित व्यवस्था प्रशासन करे : सांसद रविशंकर प्रसाद
विजय शंकर
पटना । पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार एंव बिहारवासियों के लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पूर्व गंगा नदी के घाटों का निरक्षण किया। आज वे अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दीघा घाट, पाटीपुल घाट, दीघा 93, दीघा 83 घाट, जेपी घाट, NIT घाट, कृष्णा घाट, कंगन घाट, भद्र घाट, रानी घाट सहित अन्य घाटों का भ्रमण किया। उनके साथ में पटना डीडीसी एवं नगर निगम के पदाधिकारी , सहित पटना सिटी के एसडीएम और एनडीआरएफ की सुरक्षा दस्ता के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने व्रतियों को अर्घ देने में सुविधा और सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश पदाधिकारीयों को दिया। घाटों के ढलान, सीढ़ियों, साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था प्राप्त मात्रा में होनी चाहिए। साथ ही दलदली (कीचड़) क्षेत्र को विशेष रूप से चिन्हित किया जाए साथ ही प्राप्त मात्रा में बालू के बोड़े इत्यादि का प्रयोग करते हुए घाट को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को आगाह किया कि छठ व्रतियों के साथ – साथ श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आते है। अतः इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था प्रशासन की तरफ से होनी चाहिए।