पटना। आज  महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘ ‘नई चेतना पहल बदलाव की ओर’ के तहत लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए नई दिशा समिति से जुड़े महिलाओं ने रैली का आयोजन किया रैली बेतौरा गांव से चिलबिल्ली राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। नई दिशा के अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी द्वारा नारा दिया गया ‘बंद दरवाजा खोलेंगे घरेलू हिंसा रोकेंगे’ के साथ शुरुआत की गई इस तरह से तरह-तरह का नारा देते हुए रैली अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच रैली सभा में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए पटना जिला के परियोजना प्रबंधक डॉक्टर जुलेखा हसमत ने बताया कि घरेलू हिंसा नहीं होना चाहिए इससे परिवार बिखरता है बच्चों के विकास पर असर पड़ता है सामाजिक विकास प्रबंधक जीविका श्री मनोज कुमार ने बताया की इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो आप लोग समूह के माध्यम से ग्राम संगठन के माध्यम से इसको रोका जा सकता है फेडरेशन से भी इस पर सहयोग ले सकते हैं प्रशासन भी आपके साथ है जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुश्री आभा प्रसाद द्वारा बताया गया कि आप सभी अपना वोटर आईडी कार्ड आंगनबाड़ी सेविका के सहयोग से बनवा लीजिए जिनका भी नाम वोटर कार्ड में नहीं है इसके लिए फॉर्म सिक्स भरना है महिलाओं को अपने वोट का अधिकार का महत्व को समझना चाहिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर नई दिशा समिति के संघ विकास कार्यपालक अमित कुमार ने बताया की समिति महिलाओं के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सामाजिक एवं उनके स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर कार्य कर रही है प्रखंड में समिति से जुड़े लगभग 10000 महिलाएं इसका लाभ ले रहे हैं इस अफसर पर रोहित कुमार राजेश दास रिंकी देवी पूनम कुमारी ममता देवी बबीता देवी जूली देवी इंदु देवी एवं सैकड़ो की संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *