निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर प्रत्याशी रेशमी चंद्रवंशी ने सुदूर इलाकों में भी चलाया चुनाव प्रचार
दोनों उम्मीदवारों को मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन
नई बस्तियों के विकास के लिए कर रही हैं कई वायदे
नव राष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना ।निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी रेशमा चंद्रवंशी ने राजधानी पटना के विभिन्न सुदूर इलाकों , नई बस रही बस्तियों में जमकर सघन प्रचार कर रही हैं । इन इलाकों में आवागमन के पर्याप्त साधन नहीं रहने के कारण अधिकतर उम्मीदवार नहीं जा पाते हैं। लेकिन यह दोनों महिलाएं सभी इलाकों में देर रात तक पहुंचकर लोगों से समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने आज पुनाईचक, तेज प्रताप नगर, सेतु नगर, राजा बाजार, सगुना, दानापुर के कई इलाकों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। तेज प्रताप नगर, सेतु नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सीता साहू ने कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान देंगी। निचले इलाकों से जलजमाव दूर कराने का प्रयास किया जाएगा और साथ ही मुख्य मार्ग का निर्माण, पक्कीकरण भी कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने पटना के कई नव निर्मित बस्तियों का विकास किया। पुरानों जीर्णोद्धार कराया । कई कार्यों विस्तार से चर्चा की। सभा के अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ और समाजसेवी विनोद सिंह ने की। संचालन प्रमोद पांडे ने किया। जबकि अध्यक्षता चंदन कुमार ने की। सीता साहू के यहां पर आयोजित जनसभा में आते ही जनता ने भरपूर स्वागत किया और समर्थन का वायदा भी किया। जनता ने सीता साहू को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया और उसे जल्द पूरा करने का आश्वासन भी मांगा । जनता ने कहा कि क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। यहां रोड नहीं है। सामुदायिक भवन नहीं है मंदिर भी नहीं है। ढाई हज़ार से अधिक की आबादी है। फिर भी यहां मतदान का कोई बूथ नहीं है। बुनियादी सुविधाओं नहीं रहने से बरसात का पानी भी लग जाता है। रोड ध्वस्त है। पिछली बार वर्ष 2005 में 12 फीट का रोड बना था लेकिन उसे एलएनटी कंपनी तथा नमामि गंगा प्रोजेक्ट के कारण चौपट कर दिया गया। तब से स्थानीय निवासियों को मुख्य सड़क पर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । श्रीमती साहू ने बहुत जल्द इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।