धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): झारखंड स्थापना दिवस के दिन भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निरसा प्रखंड कार्यालय में सैकड़ों पोषण सखियों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्वती सोरेन व संचालन अंजनी कुमारी एवं सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान श्री सोरेन ने बताया कि 2 नवंबर से झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी पोषण सखी अपनी नौकरी वापसी के लिए जाकीर हुसैन पार्क रांची में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई थी। धरना के 11 वे दिन यानी 12 नवंबर हमारे नेतृत्व में एक वार्ताकार समिति माननीय मुख्यमंत्री से मिले वार्ता के पश्चात श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता धरना स्थल पर पहुंच कर धरना समाप्त किया। आज झारखंड स्थापना दिवस के शुभ दिन पर सरकार का आभार प्रकट करने एवं अनिश्चितकालीन धरना की समीक्षा के लिए बैठक आहूत की गई है। बैठक में सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया और कहा कि सरकार जनकल्याण और लोक हित की भावना से काम कर रही है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में सभी पोषण सखियों को काम वापस मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने कहा जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वयं कुछ कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वार्ता कर समिति से समय की मांग किया। इससे प्रतीत होता है सरकार पोषण सखीयों के प्रति काफी गंभीर हैं और बहुत ही जल्द नौकरी वापस की इच्छा रखती है करते हुए बीरबल रवानी ने सरकार के साथ-साथ सभी पोषण सखियों का आभार व्यक्त किया।