पांचवी पुण्यतिथि पर स्व. श्रीकान्त लाभ को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

जिले-जिले में घूमकर संगठन को मजबूत बनाकर लाभ जी का पूरा करेंगे सपना: वरुण कुमार सिंह 

स्व.श्रीकांत लाभ ने अधुरा छोड़ गए काम को पूरा करने की जिम्मेदारी अब संघ की : कृष्ण कुमार सिंह 

लाभ जी जिस मजबूती से दुकानदारों के हितों की रक्षा करते थे,आज भी उसकी जरूरत है:नन्द लाल साह 


विजय शंकर 
पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज अनिशाबाद स्थित संघ के प्रदेश कार्यालय में पूर्व महामंत्री स्वर्गीय श्रीकांत लाभ की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई । इस मौके पर पूरे बिहार के सभी जिलों से आये जिला अध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए । स्व. लाभ की पुण्यतिथि का आयोजन प्रदेश कार्यालय पटना के साथ-साथ पूरे बिहार के सभी अनुमंडल और प्रखंडों में आयोजित किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि फेयर प्राइस डीलर्स के लोग श्रीकांत लाभ को अपना तारणहार मानते रहे हैं और समझते रहे हैं, क्योंकि श्रीकांत लाभ कभी अपने लिए कुछ नहीं सोचा बल्कि जनवितरण दुकानदारों के लिए आजीवन लड़ते रहे और उनकी समस्याओं का हल करते रहे ।

पटना में आयोजित कार्यक्रम में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने संगठन की एकता और अनुशासन की जरूरत पर बल दिया और कहा कि कई मांगे ऐसी है जिसको न्यायालय के जरिए सुलझाने की पहल प्रदेश संघ करेगा । साथ ही अगर एकता होगी तो यह संगठन आगे बढ़ेगा और जो काम स्वर्गीय श्रीकांत लाभ ने अधुरा छोड़ दिया है, उस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी अब संघ की है ।

मौके पर संघ के महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि संघ की ताकत हमारे दुकानदार हैं और जब जब संघ के सामने समस्या आएगी, दुकानदार संकट में रहेंगे , वैसी परिस्थिति में उन्हें मदद करने का काम प्रदेश संगठन करेगा । उन्होंने कहा कि संघ में श्रीकांत लाभ के देहांत के बाद कुछ विरोधी लोग बन गए हैं, मगर उन विरोधियों का स्वत: सफाया हो जाएगा, अगर हम एकता बद्ध तरीके से काम करें । उन्होंने कहा‌ कि सभी जिलों में चुनाव कराए जाएंगे और संगठन को मजबूत किया जाएगा । इसके लिए जिलों का दौरा वह करेंगे और जिलों के संगठन को मजबूत करेंगे, लोगों को एकजुट करेंगे ।


इस मौके पर संघ के प्रदेश संरक्षक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने कहा कि संघ में जिस तरह श्रीकांत लाभ ने मजबूती से जनवितरण दुकानदारों के हितों की रक्षा की थी, आज जरूरत है उसी मजबूती के साथ संघ खड़ा हो, एकजुट हो और आर्थिक रूप से संपन्न हो । श्रीकांत लाभ जी के समय से कोषाध्यक्ष रहे रामानंद बाबू ने श्रीकांत लाभ को भीष्म पितामह की संज्ञा दी और कहा कि आज भी संघ के महत्पूर्ण कामों को वे श्रीकान्त लाभ जी को याद करके करते हैं ।
समारोह को संबोधित करने वालों में प्रदेश के संगठन मंत्री व सह मंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रामाकांत, प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, संगठन मंत्री विनोद शंकर के अतिरिक्त भोजपुर से नन्द कुमार ओझा, दरभंगा के फुल कुमार, समस्तीपुर के अशोक कुमार सिन्हा, रोसरा के सूर्य देव पासवान, अरवल के राजेंद्र यादव, हसनपुर समस्तीपुर के अशोक कुमार राय, बिभूतिपुर समस्तीपुर के चंदेश्वर प्रसाद, भागलपुर के अभिनंदन कुमार , पटना सिटी के अजीत यादव, फुलवारी के ज्ञानी जी, मधेपुरा के अमरेन्द्र राय, गया के महेंद्र प्रसाद, पूर्वी चंपारण के रामाकांत, दरभंगा के रामशरण यादव , दरभंगा के जिला अध्यक्ष विनोदानंद झा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *