धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : बकरीद त्यौहार मनाने को लेकर कतरास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया, इस बीच लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे हैं अपने-अपने समस्याओं को भी रखा पानी बिजली सफाई आदि समस्याओं को बारी-बारी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति ने कहा कि सभी लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाने का अनुरोध करते हुए शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। सीओ कमल किशोर सिंह ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सोसल डिस्टनसिंग का पूरा पालन करें। भीड़ भाड़ से बचें आदि पर प्रकाश डाला। मौके पर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल , हरि प्रसाद अग्रवाल, मासूम खान, प्रिंस शर्मा, मंजर आलम, कमलेश सिंह, उदय बर्मन, शौकत खान, प्रभात मिश्रा, बबलू गुप्ता, दिलीप दसौंधी, मनोज गुप्ता, मो. अफसर उर्फ छोटू, रोशन सिंह, तैयब अली, रहमान शेख, फिरोज राजा, आमिर खान, अरमान सेख, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेश रजवार, मुन्ना सिद्दीकी, बबलू गुप्ता, मो. रियाजुद्दीन, महबूब आलम, मो. समसाद मिर्जा, राकेश सिंह, रघु हज़ारी, मो. प्रिंस, बिकेश सिंह, कतरास थाना के अनि कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, चंदन प्रधान, अगु भगत आदि शामिल थे।