घबराएं नहीं, सतर्क रहें, इस संकट में सरकार हर समय आपके साथ है

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। जरूरी हो, तभी अपने घरों से निकलें। बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन से साफ करें। इस संकट में सरकार हर समय आपके साथ है।
श्री यादव ने कहा कि सभी दलों के नेताओं को चाहिए कि इस महामारी में दलगत भावना से ऊपर उठकर जनता के हित में सोचें। क्योंकि जान और जन सुरक्षित रहेंगे, तो राजनीति करने के अवसर मिलते रहेंगे। इसलिए अभी सियासत करने का समय नहीं, बल्कि मिलजुलकर इस आपदा से निबटने की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि आमलोग भी क़ोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर कोरोना के खिलाफ ज़ंग में सरकार का सहयोग करें। कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें। सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *