काला झंडा दिखाकर अपने काले कारनामों का कर रहे प्रदर्शन

कृषि सुधार कानून से किसानों बढ़ेगी किसानों की आय

नये कृषि कानून में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं

बिहार ब्यूरो 

पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रदर्शनकारी किसानों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि कृषि सुधार कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पिछले छह महीने में किसानों के हित में क्या किया ? जिनका दिल काला है, वे आज काला दिवस मना कर अपने काले कारनामों का परिचय दे रहे हैं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि कृषि सुधार कानून का विरोध करने वाले किसान कतई नहीं हो सकते। क्योंकि कृषि सुधार कानून किसानों के हित में है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने किसानों की तरक्की के लिए हमेशा आगे बढ़ कर काम किया है। किसान सम्मान निधि योजना की राशि कोरोना संकट में किसानों के लिए मददगार साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि असल में कृषि सुधार कानून का विरोध करने वाले कमीशनखोर और बिचौलिये हैं। कृषि सुधार कानून से बिचौलियों को बहुत नुकसान है, क्योंकि उपज का सीधा लाभ किसानों के हाथों में जाएगा। सरकार किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव उपाय कर रही है। किसानों की हर बात सुनेगी। लेकिन, किसान आंदोलन के नाम सियासी अवसर तलाशने वाले बिचौलियों की जिद के आगे कभी नहीं झुकेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *