नौ वर्षों में 61,508 किमी ब्राड गेज का हुआ विद्युतीकरण

रेलवे की बढ़ी रफ्तार, लेट लतीफी भी दूर हुई

पटना, 10 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। गांव और टोले तक सिर्फ सड़कें ही नहीं बनीं, बल्कि रेलवे का विस्तार कर गांव और कस्बों से जोड़ा। रेलवे का विद्युतीकरण कर रफ्तार बढ़ायी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महती कार्य किया।
श्री यादव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में ब्रॉडगेज विद्युतीकरण में मिसाल कायम करते हुए 61,508 किमी तक का विद्युतीकरण किया गया, जो पहले सिर्फ 21,801 किलोमीटर था।श्री यादव ने कहा कि अमृत भारत स्‍कीम के तहत देश के 508 रेलवे स्‍टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें बिहार के 49 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री न इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की लागत से अपग्रेड कर रही है। इस प्रोजेक्‍ट का मकसद यात्रियों को आधुनिक से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
श्री यादव ने कहा कि मोदी के शासनकाल में रेलवे की रफ्तार भी बढ़ी और लेट लतीफी भी दूर हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *