माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने गुजरात के छोटाउदेपुर जिले में आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लिया
सुभाष निगम
नयी दिल्ली : केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने छोटाउदेपुर जिले, गुजरात में आज एकलव्य तीरंदाजी अकादमी में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लिया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | इस अवसर पर एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरगामी है । श्री सिंह ने जन जाति समुदाय द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन , पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के प्रयासों का विस्तार से वर्णन किया । उन्होंने कहा कि जनजातियाँ भारतीय संस्कृति की पहचान और गौरव हैं और हमें अपने इतिहास और परंपरा से जोड़े रखती हैं | माननीय मंत्री जी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनजातीय कल्याण और प्रगति के लिए उठाये गए क़दमों की जानकारी दी और बताया कि कैसे इन नीतियों और योजनाओं से एक सर्वांगीण विकास संभव हो पा रहा है | श्री सिंह ने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय परंपरा से जुडी एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया | इस अवसर पर माननीय सांसद छोटा उदेपुर श्रीमती गीताबेन राठवा समेत जनजाति से जुड़े महानुभाव उपस्थित थे |