धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एससी/एसटी के बच्चों के लिए 6 हजार करोड़ रुपए दिए जाने को लेकर तालडांगा स्थित मैरेज हाल में प्रेस वार्ता किया गया। मुख्य अतिथि निरसा विधायक अपर्णा सेनगुता को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित निरसा विधायक अपर्णा सेनगुता, चिरकुंडा नगर अध्यक्ष डब्लू ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए। एससी एसटी के छात्रों से अपील किया कि हमसब एससी/एसटी वालों के लिए गर्व की प्रधानमंत्री जी हमलोगों के बारे में सोचे। प्रेस वार्ता में चिरकुंडा मंडल के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।