देवेन्द्र
मैथन-(धनबाद) : निरसा डीएसपी के नेतृत्व में मैथन पुलिस, ईसीएल सुरक्षाकर्मी एवं सीआईएसफ की टीम ने गुरुवार को मैथन ओपी अंतर्गत राजपुरा कोलियरी के पास की बस्ती में छापेमारी की। डीएसपी विजय कुमार कुशवाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैथन ओपी अंतर्गत राजपुरा कोलियरी के आस पास के स्थानीय लोगों द्वारा भारी मात्रा में कोयला इकट्ठा किया हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा कोयला को इकठ्ठा कर साइकिल या स्कूटर के माध्यम से स्थानीय भट्ठों तक पहुंचाया एवं खपाया जाता है। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी में साढ़े तीन टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। जब्त कोयला को ईसीएल के सुपुर्द कर दिया गया है। श्री कुशवाह ने कहा कि अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ भविष्य में भी क्षेत्र में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी में डीएसपी विजय कुमार कुशवाह, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा, सीआईएसएफ, ईसीएल सुरक्षाकर्मी एवं मैथन पुलिस का गस्ती दल मौजूद था।