बोधगया के घूंघर चौधरी मूर्ति तस्करी में पूर्व में भी जा चुका है जेल
गया (श्याम किशोर )
गया पुलिस ने बेशकीमती मूर्तियों का तस्करी करने वाले गिरोह का उद्भेदन सोमवार को किया है । इस संबंध में गया सिटी एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया ।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांच मूर्ति तस्कर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं।
गिरफ्तार पांच मूर्ति तस्करों में एक गया जिले के बोधगया का रहने वाला घूंघर चौधरी भी शामिल है ,इसके अलावे पकड़े गए तस्करों में नवादा, कटिहार, नालंदा व पटना जिले के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने भगवान बुद्ध के 6 मूर्तियां के अलावे 4 प्राचीन मंदिर का स्तूप के साथ तीन मोबाइल एवं एक वाहन को पुलिस ने बरामद किया गया है। इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मूर्ति तस्करी की सूचना गया पुलिस को मिल रही थी जिसके उपरांत यह कार्रवाई की गई है ।सूचना के बाद पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपुरा गांव स्थित गिरफ्तार तस्कर घूंघर चौधरी के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से दो प्राचीन मूर्ति और चार स्तूप बरामद किया एवं चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि मूर्ति की तस्करी के लिए पटना से बोधगया आए थे ।गिरफ्तार मूर्ति तस्करों में नालंदा जिले के सिलाव थाना गांव निवासी मोहम्मद शमशाद, बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपुरा गांव निवासी घूंघर चौधरी, पटना जिले के दानापुर उसरी गांव निवासी अमित कुमार ,कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी अरविंद दास व नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना अंतर्गत अफजल नगर पावन वाड़ा निवासी मोहम्मद सोनू शामिल है। गिरफ्तार तस्करों में सिलाव जिले के रहने वाले मोहम्मद इदरीश इससे पहले भी जेल जा चुका है। वही गिरफ्तार मूर्ति तस्कर घूंघर चौधरी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 8 से 10 साल से बोधगया में मूर्ति व पुराने सामानों की दुकान चलाता है ।इसी दौरान उसे वाराणसी के एक मूर्ति तस्कर से संपर्क हुआ और मूर्तियों की तस्करी करना शुरू कर दी। घूंघर चौधरी इससे पहले मुगलसराय, दिल्ली ,दाऊद नगर, और गया में मूर्ति तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।