मुख्य अभियुक्त की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस

मनीष कुमार
मुंगेर : शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिलने पर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जिला आसूचना इकाई एवं कासिम बाजार टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्करों के खिलाफ करवाई का निर्देश दिया । इसके बाद हरकत में आई टीम ने सबसे पहले मुंगेर के संदलपुर मोहल्ले में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने संजय कुमार पेसर सत्यनारायण गुप्ता शादीपुर एवं बंटी कुमार शर्मा छोटी केशोपुर जमालपुर को गिरफ्तार किया पुलिस ने , मुख्य अभियुक्त की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस। इसके पास से एक निर्मित पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया । इसके बाद दोनों गिरफ्तार अपराधी के निशान देही पर पुलिस ने शादीपुर मोहल्ले स्थित हथियार तस्कर रवि तांती के घर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 1 लाख 34,170 रुपए नगद एवं इसके बाद रवि तांती के घर के बाहर खड़ी उजली कलर की स्कॉर्पियो से भी 10 पिस्टल बरामद किया गया जो अर्थ निर्मित था ।

इसके साथ ही पुलिस ने मंसरी तल्ले निवासी हथियार तस्कर महताब आलम के घर भी छापेमारी किया जिसमें 5 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया लेकिन रवि शर्मा एवं माहताब आलम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा ।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित की गई टीम ने छापेमारी के क्रम में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया तथा इस क्रम में एक स्कॉर्पियो एक अपाचे बाइक एक पिस्टल निर्मित दो जिंदा कारतूस 30 अर्ध निर्मित पिस्टल 30 अर्ध निर्मित पिस्टल का बैरल 1,34,170 नगद रुपए एवं 8 मोबाइल बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई एवं कासिम बाजार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो हथियार तस्कर गिरफतार। बड़ी संख्या में हथियार बरामद। एक निर्मित पिस्टल, 30 अर्धनिर्मित पिस्टल, 30 अर्धनिर्मित पिस्टल बैरल सहित अन्य सामान बरामद। 1 लाख 34 हजार नकद, 1 स्कार्पियो, 1 अपाची बाईक,8 मोबाइल भी हुआ बरामद,

मुंगेर एसपी ने कहा कि अपराधी रवि तांती और माहताब आलम का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है यह दोनों पहले से भो अवैध हथियार तस्करी के धंधे में संलिप्त रहा है और कई थानों में इसके खिलाफ मामला दर्ज है।

मुंगेर एसपी ने कहा कि यह अवैध हथियार की खेप रवि तांती बंगाल से अर्धनिर्मित माँगता है और यह इंहा के हथियार निर्माण के अपराधी को 10 हजार में बेच देता है फिर निर्माण कर्ता इस हथियार को कम्प्लीट कर ऊंचे दाम में बेचता है। इस बार भी रवि तांती कुछ हथियार बेच चुका था जिसमे पुलिस ने ,माहताब आलम के घर से 5 पिस्टल,रवि तांती के घर से 5,और स्कॉर्पियो से 10 ,तथा संजय कुमार और बंटी शर्मा जिस मोटरसाइकिल से जा रहा था जिसे पुलिस ने दबोची तो उस गाड़ी की डिक्की से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद की गई थी।
इधर मास्टरमाइंड हथियार तस्कर रवि तांती और माहताब आलम को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *