धनबाद ब्यूरो
मैथन-(धनबाद) : निरसा डीएसपी के नेतृत्व में शुक्रवार को मैथन ओपी प्रभारी एवं पुलिस टीम ने छापेमारी कर 33 मवेशी लदा एक ट्रक संख्या – बीआर 02 एए / 7566 जब्त किया। इस दौरान एक दूसरा मवेशी लदा ट्रक मैथन टोल टैक्स का बैरियर तोड़ते हुए पश्चिम बंगाल घुसने में सफल रहा। छापेमारी के संदर्भ में निरसा विजय कुमार कुशवाह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मवेशी लदा ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक में 33 मवेशी लदे हुए हैं। वहीं एक दूसरा ट्रक जिसमे मवेशी लदे हुए थे, टोल टैक्स का बैरियर तोड़ कर भाग गया। इसी दौरान जब्त ट्रक का चालक भागने में कामयाब हो गया। चिकित्सक द्वारा मवेशियो की जाँच कर उन्हें गौशाला भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार लम्बे समय से निरसा क्षेत्र में गौ तस्करी का काम चल रहा है। बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन, कुछ सफेदपोश लोग और कुछ सिंडिकेट की मदद से गौ तस्करी के इस गोरख कारोबार को अंजाम दिया जाता है।
बहरहाल ट्रक चालक का मोबाइल पुलिस के हाँथ लगा है।पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स के माध्यम से गौ तस्करी से जुड़े लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद गौ तस्करी से जुड़े तस्करों में हड़कम्प मच गया है। छापेमारी में डीएसपी विजय कुमार कुशवाह, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा समेत पुलिस बल मौजूद थे।