नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा है कि राजनीति को बढ़ती उम्र से नही बल्कि इस क्षेत्र में निरंतर बढ़ते भाई-भतीजाबाद से है। उन्होंने कहा की एनसीपी प्रमुख पर पार्टी को तोड़ने वाले श्री अजित पवार द्वारा 82 वर्ष का हो जाने के बयान को हास्यास्पद बतलाया और कहा कि भारतीय राजनीति में ये नये चलन की शुरुआत है। श्री मल्लिक ने कहा की बीजेपी के सत्ता में आने के बाद उसके नेता अपनी सुविधा के अनुसार और अपने राजनीतिक विरोधियों को साइड रखने के लिए ऐसी नीतियाँ बना रहे है। उन्होंने कहा की शरीर स्वस्थ्य और मानसिक रूप से व्यक्ति सक्रिय है तो उम्र कोई मायने नही रखता।
श्री मल्लिक ने कहा कि राजनीति में निरंतर बढ़ता भाई-भतिजाबाद उसके मूल्य को खोखला करता जा रहा है। उन्होंने कहा की वर्षो पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं के हक की हकमारी कर पार्टी के सुप्रीमों अपने बेटे-बेटियों को विधायक, सांसद और बोर्ड – निगमों की रेबड़ियां बाँटते रहते है। उन्होंने कहा की समर्पित कार्यकर्ताओं के हितों की अनदेखी ही आज राजनीति में सुप्रीमों को उनके पोषित भाई-भतीजों से धोखा मिल रहा है क्योंकि उन्हें लगता है की सुप्रीमों ने मेरे अलावे कोई दूसरी जमात तो तैयार किया ही नही और इसका उन्हें लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा की अब भी समय है की राजनीतिक दलों के सुप्रीमों अपने भाई-भतीजों, ठकुर सुहातियों को नही बल्कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *