मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर पके तारापुर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ । पंचायत चुनाव के पहले फेज में जिले के तारापुर प्रखंड के 10 पंचायतों के लिये मतदान शुरू हुआ जो सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना था मगर 7 बूथों पर रात तक वोटिंग होती रही । रात 8.45 बजे तक मतदान हुआ जिसमें कुल 63.93 फीसदी वोट पड़े जिसमें पुरुषों की भागीदारी महिलाओं से कम रही और 59.43 फीसदी पुरुषों ने व 79.14 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले ।
पहले चरण के बिहार के पंचायत चुनाव में आज 908 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 58599 मतदाता करेगें । मतदान के लिये 110 मतदान केन्द्र बनाये गये थे । शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 750 पुलिस अधिकारी तथा जवान को किया गया तैनात । पहली बार दो पदों के लिये EVM तो फर्जी वोटिंग रोकने के लिये पहली बार बायोमैट्रिक्स का इस्तेमाल किया गया ।
मुंगेर के तारापुर प्रखण्ड के 10 पंचायतो के लिए मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए काफी चुस्त दुरुस्त इंतेजाम किया गया जिसमें 10 पंचायतो के लिए 83 भवनों में 110 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे मध्य विद्यालय रणगांव मतदान केंद्र संख्या-39 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है और प्राथमिक विद्यालय देवगांव के मतदान केंद्र संख्या-120 को नारी शक्ति(पिंक बूथ)मतदान केंद्र बनाया गया है। 254 पदों के लिए 908 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 58599 मतदाता करेगें।
मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में पंचायती चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी । चुनाव पर मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार और एस पी जग्गुनाथ रेड्डी,जला रेड्डी कमान सम्भालते हुए प्रखण्ड की हरेक बूथों पर पंहुचकर जायजा लेते नजर आए।वही इस प्रखंड में कई बूथों पर व्योमेट्रिक वोटिंग कुछ इवीएम की खराबी भी नजर आई मगर जंहा भी यह घटना हुई बूथों पर तुरंत उसे दुरुस्त करते हुए पुनःह वोटिंग चालू कराया गया। कुल वोटिंग प्रतिशत 1 बजे दिन तक 22 प्रतिशत मतदान का रहा और लोग धीमी गति से बूथों पर आये ।