नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । आईसीडीएस,बिहार ,पटना द्वारा दिनांक 09.03.2024 से दिनांक 23.03.2024 तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाना है। इसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन में आईसीडीएस,पटना के द्वारा आज दिनांक 19 मार्च को हिंदी भवन स्थित समाहरणालय,पटना में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया । इसके तहत सर्वप्रथम अपर जिला दंडाधिकारी, पटना श्री खगेश चंद्र झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण अभियान के व्यापक जागरूकता हेतु पोषण रथ रवाना किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु पोषण भी, पढ़ाई भी, बालक बालिका स्पर्धा , मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता, अन्न प्रशन और गोद भराई कार्यक्रम के सम्बंध में सभी को अवगत कराया गया। साथ ही कुपोषण से बचने हेतु नियमित मोटे अनाज के सेवन पर बल दिया गया। उपर्युक्त विषय के सम्बंध में विभिन्न स्टाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय ,प्राकृतिक एवम अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर बनाए गए खिलौनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही इस अवसर पर कुपोषण प्रबंधन की चर्चा करते हुए पोषण शपथ लिया गया । लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, पटना के द्वारा सम्पूर्ण जिला में सघन तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), पटना के द्वारा मतदाता जागरूकता थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीआरओ, पटना श्री लोकेश कुमार झा ,सिविल सर्जन,पटना,डीपीओ,आईसीडीएस, सुश्री आभा प्रसाद,उप निदेशक, सांख्यिकी श्रीमती शशि प्रभा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पटना,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका पटना जिला की उपस्थिति में बैलून को हवा में उड़ाकर ज़िलेवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान के ध्येय से मतदाता-शपथ भी लिया। मतदान के दिन सभी से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान भी किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *