संजय श्रीवास्तव
आरा। बिहार डाक परिमंडल के द्वारा पूरे राज्य में निर्यातकों के लिए 46 डाकघरों में डाकघर निर्यात केंद्र (DNK) खोला गया है, यह नए निर्यातकों एवं उद्यमीयों को अपने व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है I डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र (DNK) निर्यातकों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करता है, जो निर्यात-आयात दस्तावेज़ीकरण, लौजिसटिक, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और पैकिंग के लिए व्यापक सहायता एवं सुविधा प्रदान करता है, जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जटिलताओं को समझने एवं लौजिसटिक के प्रेषण में आसानी हो I उन्होंने बताया कि DNK सेवा निर्यातकों एवं उद्यामियों के लिए बेहद सस्ती सुविधा प्रदान करती है I उन्होंने आगे यह भी बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से निर्यातक अपने निर्यात को actual weight के आधार पर भेज सकते हैं जबकि अन्य माध्यमों में इन्हें volumetric weight के आधार पर राशि का भुगतान करना होता है I उन्होंने आगे यह भी बताया कि DNK के माध्यम से बुकिंग करने पर निर्यातकों का GST भी refund हो जाता है I इस प्रकार यह अन्य किसी भी माध्यम से काफी सस्ता और आकर्षक सेवा है I DNK का customer पोर्टल काफी सरल है एवं इसका interface उपयोगकर्ता के अनुकूल है I इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन पोर्टल -https://dnk.cept.gov.in/customers.web/ के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होता है और केवाईसी, अनिवार्य दस्तावेज आदि अपलोड करना होगा। DNK द्वारा चिन्हित डाकघरों के प्रशिक्षित विपणन अधिकारी (Marketing Executives) द्वारा आगे हर चीज का ध्यान यानि सामान के संग्रह, पैकिंग, लेबल प्रिंट, निर्यात के दस्तावेजीकरण, इत्यादि से लेकर उसकी डिलीवरी तक का ख्याल रखा जाता है । बिहार परिमंडल में DNK द्वारा बुक की गयी वस्तुयों की निगरानी वेब पोर्टल के ज़रिये रोजाना की जाती है I उन्होंने बताया कि बिहार के माध्यम से निर्यातकों द्वारा कास्मेटिक, हर्बल उत्पाद, कपड़ो इत्यादि का सर्वाधिक निर्यात किया जा रहा है I वर्त्तमान में मखाना उत्पादों द्वारा भी निर्यात हेतु DNK में विशेष दिलचस्पी देखने को मिल रहा है I बिहार के मोतिहारी जिला की श्रीमती राजकुमारी देवी जो “किसान चाची” के नाम से भी काफी लोकप्रिय है और जिन्हें वर्ष 2019 मेंकृषि एवं महिला शाश्क्तिकरण के लिए चौथा सर्वोच्य नागरिक पुरस्कार “पद्मश्री” से भी नवाज़ा गया है भी अपना आचार विदेशों में बिहार डाक परीमंडल के DNK सेवा के माध्यम से निर्यात करने हेतु इक्छुक हैं Iछोटे व्यवसायिओं एवं निर्यातकों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु अब तक DNK सेवा से सम्बंधित 02 बड़ी बैठक निर्यातकों के साथ की जा चुकी है जिसमे विभिन्न क्षेत्र के निर्यातक जैसे कि कृषि उत्पाद, कला एवं शिल्प, कपडे, औषधीय उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, मिथिला पेंटिंग, मखाना उत्पाद, इत्यादि भी शामिल थे I साथ ही साथ बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक निर्यातकों को इस सुविधा से लाभान्वित करने की योजना है I इस संबंध में जागरूकता व प्रचार-प्रसार हेतु रत्न एवं आभूषण उत्पाद के क्षेत्रीय निदेशक के साथ भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I निर्यातकों द्वारा बुक किए गए वस्तुयों का आसानी से कस्टम क्लीयरेंस हेतु भी Foreign Post Office, कलकत्ता के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया विपणन अधिकारीयों व निर्यातकों को जागरूक किया जा सके I अब तक, बिहार से लगभग 9000 से अधिक खेप/ शिपमेंट/ पैकेज भेजे जा चुके हैं, जो सुखद और बहुत उत्साहजनक है। इंडिया पोस्ट ने बहुत ही कम समय में 80-90 करोड़ से ज्यादा का प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *