सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के बजाय 40 लाख रुपये खर्च कर किया जा रहा कालीकरण
गया (श्याम किशोर)
गया जंक्शन के एक नम्बर रेलवे गुमटी रोड से स्टेशन परिसर आने वाली मुख्य सड़क को दो वर्ष पूर्व करोड़ रुपये की लागत से पीक्यूसी के तहत सड़क का निर्माण किया गया था। छड़ की ढलाई के साथ निर्माण किया गया था। निर्माण होने के बाद बहुत ही कम समय में ही टूटने लगी थी। काफी हो हल्ला के बाद इसे जांच कराने के बजाय पुनः करीब 40 लाख रुपये खर्च कर इस पीक्यूसी सड़क पर मेस्टिंग फ्रोलिंग के तहत पिचिंग से कालीकरण करने कार्य किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर भाजपा प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री व रेल जीएम से जांच करने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष,राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता व जिला मंत्री संतोष कुमार की टीम सड़क का जायजा लिया। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने बताया कि गया जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार से पार्सल कार्यालय वाली सड़क दो साल पूर्व छड़ की ढलाई के साथ करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था।
निर्माण के साथ ही सड़क टूटने लगी थी। टूटे स्थल को बचाव के लिए उसपर सीमेंट का लेप लगाया गया था। लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने लगी। ऐसी स्थिति को लेकर पूर्व सांसद हरि मांझी ने इसका विजिलेंस जांच के लिए रेल मंत्री व जीएम को पत्र लिखा था। लेकिन जांच नहीं हुआ। बल्कि उसके स्थान पर करीब 40 लाख रुपये की कालीकरण कार्य योजना को स्वीकृत कर कार्य शुरू किया गया है। इसपर भाजपा प्रतिनिधियों ने चिंता जताते हुए राशि की दुरुपयोग करने के मामले को लेकर रेल मंत्री व जीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है।