धंनजय / सूरज

कतरास-(धनबाद) : एक सामाजिक जन संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्यामडीह मोड़ में की गई। जिसमें मैट्रिक और इंटर के मेधावी छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिला टॉपर संतोषी कुमारीं, कोयल कुमारी को सॉल, बुके,मोमेंटम, मेडल, प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। डी-नोबिली स्कूल से स्कूल टॉपर प्रिया कुमारीं,संस्कृति अग्रवाल,अफसाना परवीन, माही सिन्हा, अदिति कुमारीं,सान्या जमान, वहीं सरस्वती शिशु मंदिर से स्कूल टॉपर श्रुति हेलिवाल, ओमनाथ महतो, किरण कुमारीं, अदिति कुमारीं आदि, वहीं होली मदर एकेडमी से स्कूल टॉपर तृषा पाल,रागनी कुमारीं, वही जीएनएम स्कूल से टॉपर गणेश यादव, अनुजा नॉशीन, उत्तम मोदक, अंकित ठाकुर आदि सभी छात्र छात्रों को सॉल, मोमेंटम, मेडल, प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीसीसीएल एरिया 4 के महाप्रबंधक ए. के. सिंह उपस्थित हुए । महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य को करके समाज को एक नया रूप देने का काम कर रही है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी-नोबिली स्कूल के प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों के अंदर जोश भरने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए होली मदर्स एकेडमी की प्राचार्या ने कहा कि समारोह का आयोजन कर निश्चित तौर पर छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ा कर उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र बालिका के प्राचार्य सुमन मिश्रा ने कहा कि आज यह बहुत गौरव का क्षण है कि आज हमारे विद्यालय के छात्रों ने पूरे जिले में उच्च स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया है। मौके पर प्रिया पांडे, सूरज सिंह, जितेंद्र पांडे, गोपाल गोप, भागवत पांडे, दीपक महतो, महेंद्र दास, फूलचंद दास, जैनुल अंसारी, इसराइल अंसारी, पंकज सिंह, प्रदीप सिंह आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *