Vijay shankar
पटना! 07 मार्च । ‘प्रयास रंग अड्डा’, एक्जीविशन रोड, पटना में ‘ये प्रयागराज है’ गाना से विश्व विख्यात हुये गायक आलोक कुमार का ‘प्रयास परिवार’ की ओर से सम्मान किया गया। सैकड़ो रंगकर्मी कलाकारों की मौजुदगी में ‘प्रयास’ संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री (प्रो) श्याम शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया तो संस्था के संरक्षक और पूर्व महाप्रबंधक नाबार्ड के अमिताफ लाल ने अंग वस्त्र और गुड़िया सिंह , अध्यक्ष ‘मागधी बज्जिका फाउंडेशन, फंदा, मुजफ्फरपुर’ पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी। ज्ञात हो कि आलोक कुमार ने मगही फिल्म ‘देवन मिसिर’ में भी दो गाना गाये है।
इस फिल्म के लेखक-निर्देशक-निर्माता मिथिलेश सिंह ने ‘देवन मिसिर’ नाटक की पुस्तक और फिल्म का बुकलेट उन्हें भेट को। मिथिलेश सिंह अगामी मगही भोजपुरी फिल्म में आलोक कुमार को लेकर बनाने की बात कही, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस सहमति पर हर्ष ध्वनी से लोग उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह में स्क्रीन पर ‘ये प्रयागराज है’ के गाना के अतिरिक्त ‘देवन मिसिर’ फिल्म का दो गाना भी दिखाया गया। मनीष महिवाल, दीप श्रेष्ठ, सुधा सिंह, सतेन्द्र स्वामी, रंगकर्मी राजेश राजा, सुनील बिहारी, मागधी ब्याज के युगल किशोर भारती,नित्ति इन्टरमेंट के रवि यादव और प्रयास संस्था के कई कलाकार रामेश्वर कुमार, जितेन्द्र राज ‘जेमी’, सत्यनारायण कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार सिंह, बीणा गुप्ता, राकेश कुमार, विक्रांत कुमार, अक्षय कुमार, आशिष कुमार विद्याथी की मौजुदगी खास रही। वरिष्ठ रंगकर्मी रवि भुषण बबलु सबका आभार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन सादिकपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया और रंगकर्मी मिथिलेश सुमन ने सबका आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संस्था के महासचिव/निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी।