मतदान और मतगणना में भारी गड़बड़ी की आशंका
तेजस्वी ने कहा- वोटिंग के दिन कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे ‘हेलिकॉप्टर’ से पहुंच जायेंगे

विश्वपति 

पटना। बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर कल 30 अक्टूबर को चुनाव है। मतदान को लेकर भी गड़बड़ी की आशंका प्रबल हो गई है ।
बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल इन सीटों पर चुनाव जीतने के लिए सभी संभव हथकंडे अपना सकता है । अंतिम हथकंडा मतगणना के दिन अपनाया जाएगा । इसी को लेकर विपक्षी दलों में खासा हड़कंप है । गड़बड़ी की आशंका को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी आशंका अपनी सावधानी को बता दिया है।
वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। राजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव में मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे।
प्रतिष्ठा मिट्टी में न मिले इसको लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश की धज्जी उड़ाई जा रही है।
तेजस्वी यादव ने चेताया और कहा कि अगर 30 अक्टूबर को वोटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो वे हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच जायेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अभी हेलिकॉप्टर रखे हुए हैं। कहीं से कोई सूचना मिली तो हम वहां तुरंत पहुंच जायेंगे। हम चुपचाप बैठने वाले नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव जीतने के लिए पैसे और साड़ी बांटे जा रहे हैं।
तेजस्वी ने साड़ी बांटे जाने का एक वीडियो भी दिखाया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब की सप्लाई कराई जा रही है। हम बिना सबूत के कोई आरोप नहीं लगाते हैं।
राजद सूत्रों के अनुसार इन दोनों सीटों पर यदि जदयू चुनाव हार जाता है तो भाजपा नीतीश कुमार पर इस्तीफे का दबाव बनाएगी । इसीलिए नीतीश कुमार और सरकार इस चुनाव को जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई और मोदी के हरकतों के कारण यह चुनाव जदयू के लिए भारी पड़ रहा है । लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का मानना है कि अगर निष्पक्ष मतदान और मतगणना हुआ तो जदयू प्रत्याशी की भारी वोटों से हार निश्चित है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *